Thursday 19 August 2021

इक्कीसवीं सदी का बदलाव - 02.04.21

इक्कीसवीं सदी का बदलाव -  02.04.21
----------------------------------------------------
कल सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था
मेरे बिलकुल ठीक पीछे तीन बुजुर्ग चल रहे थे
उनमें से एक को कहते सुना कि आज भी लोग उन्हें सड़सठ के उम्र का कोई नहीं मानते
यह बताते हुए बड़ी सन्तुष्टि की चमक दिखाई दे रही थी उसके चेहरे पर 

हमने यह सुन रखा है कि महिलाओं से कभी उसकी उम्र के बारे में नहीं पूछना चाहिए
और पुरुषों से कभी नहीं पूछना चाहिए उसकी तनख्वाह के बारे में
कहा जाता है कि महिलाएं अपनी उम्र छिपाती हैं और पुरुष अपनी तनख्वाह

इक्कीसवीं सदी में अब कितना कुछ बदल गया है
पुरूष अपनी उम्र छिपाते फिरते हैं और महिला अपनी तनख्वाह।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    975585247

No comments:

Post a Comment