Tuesday 24 August 2021

कविता का आना - 25.08.21

कविता का आना - 25.08.21
-----------------------------------------------
कविता है कि फुर्सत के पल में आती नहीं
जब- जब किसी कामों में रहता हूं एकदम व्यस्त
जब - जब होता हूं दुखी या एकदम बेचैन
या फिर किसी पार्टी में मस्ती में डूबा हुआ
खुशी से नाच रहा होता हूं
या किसी अनिवार्य दैनिक क्रियाओं में लगा होता हूं
मसलन नहाते हुए खाते हुए
रास्ते में कहीं जाते हुए गाड़ी चलाते हुए
या फिर गहरी रात में नींद के बीच
अचानक आ धमकती है कविता

कविता का आना भी गज़ब है
वह कभी मेरी सहूलियतों में नहीं आती
जब आराम से बैठा होता हूं एकदम खाली

सहूलियतों में लिखी गईं सारी बातें
केवल शाब्दिक ताने बाने लगती है
वो कुछ और भले हो जाए
पर कविता हरगीज नहीं होती

हां ये अजीब तो है 
कि अक्सर बेचैनियों में ही आती है कविता
और हम हैं कि 
कविता लिखने के लिए वक्त ढूंढते रहते हैं
सोचते रहते हैं कि 
 कोई फुर्सत का पल मिले और कविता लिख लें।

-- नरेंद्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

Thursday 19 August 2021

चुनौती- 23.07.21

चुनौती- 23.07.21
-----------------------------------
आप नहीं जानते
कि आपको कौन-कौन देख रहा है ?
आपको कौन-कौन सुन रहा है ?

ऐसे में
बिना देखे
अनदेखा करना
और
बिना सुने
अनसुना करना

आपके लिए सबसे बडी चुनौती है।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
   9755852479

लोकतंत्र कायम है ! 30.07.21

लोकतंत्र कायम है !  30.07.21
----------------------------------------
आप निश्चिंत रहिए
अब औपनिवेशिक  ताक़त ख़त्म हो चुकी है
आप पर कोई बाहरी हमला नहीं होगा

आप गरीबी बेकारी भूख और महंगाई की मार से
सुरक्षित मारे जावोगे

अब देश में लोकतंत्र क़ायम है।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

दानिश सिद्दीकी - 17.07.21

(भारतीय पत्रकार एवं फ़ोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या के बाद )

दानिश सिद्दीकी - 17.07.21
--------------------------------------------------
दानिश तुम एक सच्चे पत्रकार थे
तुम उत्तम पत्रकारिता के लिए
बेपरवाह होकर अपनी जान जोख़िम में डालते रहे

तुमने अपनी मेहनत और जुनून से
ख़ूब नाम कमाया शोहरत हासिल की

तुमने अपने काम से
केवल पुलित्जर ही नहीं जीता
करोड़ों भारतीय दिलों को भी जीत लिया

अंतिम साँस तक अपने काम में डटे हुए
आखिरकार तुम अपने प्राण त्याग दिए

पत्रकारों को ही नहीं 
अनगिनत तुम्हारे चाहने वालों को भी फ़क्र है
तुम्हारे जज़्बे और जुनून पर

तालिबानी आतंक को कैमरे में कैद करते हुए
ख़ुद हमेशा के लिए कैमरे में कैद हो गए

अपने हाथों पर कैमरा थामे हुए
खतरनाक मोर्चों पर खुद को डालकर
कभी रोहङ्ग्या मुसलमानों का सच
कभी मोसुल की जंग कभी नेपाल का भूकंप
कभी दिल्ली के दंगे तो कभी कोरोना का कहर
बेख़ौफ़ होकर अपने कैमरे में सहेजते रहे

सारी दुनियाँ के सामने
पर्दे के पीछे का सच लाते रहे

सचमुच तुम्हारी खींची तस्वीरों में
ख़बरें बोलती थीं

पत्रकारिता ही तुम्हारा मज़हब था
तुम अपने मज़हब के लिए कुर्बान हो गए

तुम खबरों को कैप्चर करते करते
ख़ुद एक ख़बर बन गए

सच्चे लेंस वारियर तुम्हें सलाम
सचमुच बड़ा दुःखद है
ख़बरों की दुनियाँ से 
तुम्हारे चले जाने का यह ख़बर।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

कार्यकर्ता -01.07.21

कार्यकर्ता -01.07.21
---------------------------
सब देखने के बाद 
बोलेंगे कि
नहीं देखे हैं

सब बोलने के बाद 
फिर बोलेंगे कि
नहीं बोले हैं

हम सब कुछ अनसुना कर देंगे
उतना ही सुनेंगे
जितना कि सुनने कहा जाएगा

हालांकि देखेंगे हम
बोलेंगे हम
सुनेंगे हम

पर 
देखना बोलना सुनना
कुछ भी हमारा नहीं होगा।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

अंगूठा देखती पीढ़ियां- 28.06.21

अंगूठा देखती पीढ़ियां- 28.06.21
-------------------------------------------
अक़्सर गहरी साज़िश के साथ
होती हैं भावनात्मक अपीलें

उनके क्रूर चालों में फँसकर
उन पर लुटाते रहे हैं
अपनी सारी काबिलियत और सारे अधिकार

गुरूभक्ति के नाम पर
अँधेरे में ढकेले जाते रहे हैं
अनगिनत एकलव्य और उनके भविष्य

एकलव्यों ज़रा समझो
जिन्हें गुरूदक्षिणा के नाम पर
कभी अपना अंगूठा दे दिए थे
वही तुम्हारी पीढ़ियों को 
अपना अंगूठा दिखाते आ रहे हैं।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    975585249

ये कैसी हवा है ! 23.06.21

ये कैसी हवा है ! 23.06.21
-----------------------------------
हवा न बह रही है
न चल रही है
कील की तरह
कंठ पर अटक गई है

न जाने क्यों और कैसे..?
अचानक अपना रुख़ बदल ली है

जिंदगी देने वाली हवा
जिंदगी छीन रही है

अब तक हम भटके थे
अब हवा भी भटक गई है।

-- नरेन्द्र

पिछले कुछ दिनों से.. 07.06.21

पिछले कुछ दिनों से..  07.06.21
----------------------------------------------
पिछले कुछ दिनों से
मैंने नहीं देखा है रोशनी वाला सूरज
ताज़गी वाली हवा
खुला आसमान
खिले हुए फूल
हँसते-खिलखिलाते लोग

एक-एक दिन 
देह में होने का ख़ैर मनाती आ रही है
देह के किसी कोने में
डरी-सहमी एक आत्मा

किसी भी तरह जीवन बचाने की जद्दोजेहद में
उत्थान और विकास जैसे
जीवन के सारे जद्दोजहद
भूलने लगे हैं लोग

पढ़ने-लिखने
चार पैसा कमाने 
ख़ाली वक्त में राजनीति और
देश-विदेश की बातें करने 
जैसे सब बातें भूलने लगे हैं लोग

दुनियाँ में शामिल
खूबसूरत रंग-विरंगे शोरगुल और हलचल
धीरे-धीरे तब्दील होते जा रहा है
एक भयानक वीराने में

तमाम ख़बरों से भरी
विविध रंगी यह दुनियाँ
सिमटकर थम गई है
केवल एक ही ख़बर पर

भावनाओं के स्रोतों से
भावनाएँ फूट नहीं रही
खूबसूरत भावनाओं से भरा हृदय
अब किसी अनजान भय से 
भरा-भरा लगता है

पिछले कुछ दिनों से
शब्दों और कविताओं से
उतर नहीं रहे हैं कोई अर्थ
पर इतनी उम्मीद अब भी बाकी है
कि शब्दों और कविताओं के ज़रिए ही
फिर से लौट आएगी खूबसूरत दुनियाँ।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

कोरोना बुखार में...

कोरोना बुखार में...
------------------------------------------------------------------
शरीर की कोशिकाओं में अजीब सी कसमसाहट होती रहती है
लगता है जैसे दस बीस लोगों की बेचैनी एक साथ शरीर में समा गई हो
लगता है जैसे चींटियों की कतार लगातार चल रही हो नाँक के भीतर
लगता है जैसे आलसी आत्माओं ने शरीर पर अपना डेरा बसा लिया हो

मस्तिष्क पर धप-धप की हलचल लगातार होती रहती है
जैसे निहाई पर हथौड़े लगातार मारे जा रहे हों
खुले आसमान पर नाचती हुई सी कुछ धुँधली आकृतियां दिखाई देती है
लगता है जीभ से स्वाद और नाक से खुशबुओं ने अपना नाता तोड़ ली हों  
घुटने और टखने का जोड़ हड्डी से नहीं दर्द से ही बना लगता है
लगता है कि पूरे शरीर में  रक्त नहीं पीड़ा दौड़ रही हो..

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र

बुरा दौर है इन दिनों... 01.05.21

बुरा दौर है इन दिनों... 01.05.21
----------------------------------------------------
बड़ा अजीब सा महसूस होने लगा है इन दिनों
घर घर-सा और बाहर बाहर-सा नहीं लग रहा है इन दिनों
बहुतों के मन से दवाओं और दुआवों से विश्वास उठने लगा है इन दिनों
हवाओं में शामिल अदृश्य ज़हर धीरे-धीरे  घुलते जा रहा है लोगों के शरीर में इन दिनों

धीरे-धीरे अविश्वास का जंग लगने लगा है आत्मविश्वास के लोहे पर
दिन ब दिन घटते जा रहा है अपनापन और बढ़ती जा रही है दूरियाँ
घर बाज़ार दुकान ऑफिस चौंक चौराहे पर 
संदेह से भरे हुए लगने लगे हैं अपने लोग

अविश्वास से भरे इस माहौल में 
हम एक अपरिचित खालीपन और सूनेपन से घिरते जा रहे हैं

हवाएं अपनी ताज़गी खोती जा रही है
दिशाओं में पसरने लगा है अव्यक्त भय और सन्नाटा

कड़वे यथार्थ के साथ-साथ सपने भी गुदगुदाने के बजाय डराने लगे हैं अब

आशंकित मन में भविष्य को लेकर कोई योजना भी नहीं बची है

ब्लैक होल की तरह हम अदृश्य शत्रु के फैलाए जाल में
धीरे-धीरे फंसते चले जा रहे हैं

अपने ज्ञान और बुद्धि पर इतराने वाला मनुष्य
केवल निरुपाय और बेबस नज़र आ रहा है

पर इतनी विषम परिस्थितियों में लाचार मनुष्य के पास
एक झीनी-सी उम्मीद अब भी जिंदा है
कि ट्रैक से उतरी जिंदगी की गाड़ी
फिर दौड़ने लगेगी सरपट अपनी ट्रैक पर

तब हर बुरे दौर की तरह बहुत पीछे छूट चुका होगा
आज का यह बुरा दौर भी।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

रह जाती है कविता में लिखे जाने की दरकार .. 27.04.21

रह जाती है कविता में लिखे जाने की दरकार .. 27.04.21
-----------------------------------------------------------
जब भी अपनी लिखी हुई कविताओं को कुछ समय अंतराल के बाद पढ़ता हूँ
आधी अधूरी-सी जान पड़ती है मुझे मेरी ही लिखी कविताएं

कभी किसी चीज़ों को देखने पर 
या घटनाओं को अपनी आँखों के सामने घटते देखे जाने पर
बुलबुलों की तरह एक साथ अनेक भाव और विचार
उभरते और मिटते चले जाते हैं
उभरे भावों को क्रमबद्ध यथावत लिखा जाना बड़ी मुश्किल होती है 

बहुत सारी चीज़ों और बहुत सारी घटनाओं पर 
कवियों द्वारा लिखी जाती हैं बहुत सारी बातें
कई बार कविताओं में गड्ड-मड्ड रह जाती हैं सारी भावनाएं

अमूमन दुख पर लिखी कविताओं में सारे दुख नहीं आ पाते
और खुशियों के लिए लिखी कविताओं में सारी खुशियाँ नहीं आ पाती

लगता है कि कविता कभी पूर्ण ही नहीं होती
सुख दुख,सफ़लता असफलता,जीवन की खूबसूरती और विद्रूपताओं को व्यक्त करने के बाद भी
कविता में अव्यक्त रह जाती हैं बहुत सारी बातें

आधी अधूरी इस दुनियाँ में
हालांकि पूर्णता की तलाश करती है कविता
पर कविता प्रारंभ होने से पहले
और कविता समाप्त होने के बाद  
कुछ न कुछ हमेशा रह जाती है कविता में लिखे जाने की दरकार..।

-- नरेंद्र कुमार कुलमित्र
   9755852479

कविता की पौष्टिकता - 19.04.21

कविता की पौष्टिकता - 19.04.21
--------------------------------------------------------
खाना बनाना बड़ा कठिन काम होता है
खाना बनाने के वक्त बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है एक साथ

कितने चावल में कितना पानी डालना है
कौन कौन से मसाले कब कब डालना है
चूल्हे में मध्यम, कम या तेज़ आँच कब कब करना है
कुकर में बज रहे सीटी का अर्थ कब क्या समझना है
ऐसे ही बहुत सारे सवाल खड़े होते रहते हैं 

आप लगातार कोशिश करके इतना ठीकठाक खाना बना ही सकते हैं कि खुद खा सको

सतर्कता न होने या लगन की कमी होने पर 
बर्तन के नीचे से कई कई बार भात चिपक जाता है
कई कई बार जल जाती है सब्ज़ी या दाल

किसी ख़ास ट्रेनिंग की मदद से 
आप ला सकते हैं अपने व्यजंनों में विविधता
और बदल या बढ़ा सकते हैं अपने खाने का ज़ायका

लाख हुनर होने के बावजूद 
अच्छा खाना बनाने के लिए
ज़रूरी होता है नियमित अभ्यास 

अक़्सर खाने वालों में हंगामे खड़े हो जाते हैं 
खाने में नमक या मिर्च ज़रूरत से ज़्यादा होने पर

मुझे लगता है जितना कठिन होता है
रसोइये के लिए सुस्वादु और पौष्टिक खाना बनाना 
उससे कहीं ज़्यादा कठिन और जोख़िम भरा होता है 
कवि के लिए कविता लिखना

कठिन होता है कविता में
चुन चुनकर एक एक शब्दों को रखना
अर्थों को भावनाओं की आँच पर पकाना 
पकी पुकाई कविता को बड़ी निष्ठा के साथ लोगों को परोसना
और सबसे कठिन होता है कविता में कविता की पौष्टिकता को बनाए रखना।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

बुजुर्गों की हैसियत - 17.04.21

बुजुर्गों की हैसियत - 17.04.21
---------------------------------------------
समाज में बुजुर्गों की हैसियत
पुराने पाँच सौ और हज़ार के नोट की तरह होती है

जिसकी क़ीमत बहुत पहले बहुत ज़्यादा मानी जाती थी
अब उसकी क़ीमत आंकी भी नहीं जाती

अब केवल किसी फ़ाइल की कव्हर में या टेबल पर काँच के नीचे दबे हुए देखे जा सकते हैं

दबे हुए नोट पर कभी किसी की नज़र पड़ने पर
बस इतना कहा जाता है--
अरे ! यह तो पाँच सौ और हज़ार के बहुत पुराने नोट है
इसका चलन बहुत पहले था अब ख़त्म हो चुका है।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
   9755852478

बंद तालों की बात - 16.04.21

बंद तालों की बात - 16.04.21
-----------------------------------------------------------
कहीं जाने पर  हम घर पर लगा देते हैं ताला
लगे तालों के साथ ही जड़ा होता है हमारा विश्वास

हमारे न होने पर  घर के लिए बेहद  ज़रूरी होता है ताला

जब घर अकेलेपन से भरा होता है
केवल ताला ही होता है जो घर को अकेलेपन में साथ देता है

जैसे हम अंजान लोगो के सामने कभी मुँह नहीं खोलते
ताले भी नहीं खुलते कभी अंजान चाबियों से

गेट पर लगे बंद तालों को देखकर 
फेरीवाले कभी नहीं रुकते घर के सामने
बंद ताले देखकर भिखारी भी 
दरवाजों के पास कभी नहीं रुकते
चुपचाप बढ़ जाते हैं आगे

आपके घर की सुरक्षा के लिए नियत चौकीदार
कभी थककर सो सकता है
कभी नशे में धुत्त अपना फ़र्ज़ भूल सकता है
कभी विश्वासघात कर सकता है
मग़र तालों से कभी कोई कोताही नहीं होती
निर्विकार भाव से घर की सुरक्षा में रहते हैं तैनात

चोर आँखों पर हमेशा खटकते रहते हैं घर पर लगे ताले

चोरों को बड़ी चिढ़ होती है
सूनेघरों में लटके सख़्त बंद तालों से

उन्हें फूटी आँख भी नहीं सुहाते ये बंद ताले

चोर मौका देखकर अक़्सर आते हैं रात के अंधेरों में
बंद तालों की अकड़ को चुनौती देने

घर में लगे बंद तालों के टूट जाने से
तालों के साथ ही टूट जाते हैं हमारे मन में पलते विश्वास

सुरक्षा के लिहाज़ से घर पर ताले लगाना जितना ज़रूरी है
उतना ही ज़रूरी है इस परिवेश में जीने के लिए अपनी अक़्ल के ताले को खुला रखना

असुरक्षा से भरे इस माहौल में हम ताले लगाने के इतने आदी हो चुके हैं
कि सहीं को सहीं और ग़लत को ग़लत कहने के अवसरों पर भी 
अक़्सर मुँह पर ताले लगा लेते हैं सुरक्षा के ध्यान में।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

नदी होती है कविता - 15.04.21

नदी होती है कविता - 15.04.21
-------------------------------------------
बहती हुई नदी होती है कविता

प्रवाह को रोकने की कोशिशों पर
ज़लज़ला बन कहर बरपाती है कविता

कभी रुकती नहीं कभी थमती नहीं 
बस बहती जाती है कविता
नदी होती है कविता

-- नरेन्द्र

माँ - 14.04.21

माँ  - 14.04.21
--------------------------------
तुम कभी किसी को उदासी में शामिल नहीं करती 
उदासी की पूरी जगह 
तुम अकेले ही ले लेती हो

मग़र खुशियों में सबको इतना शामिल करती हो
कि ख़ुशी की पूरी जगह भर जाती है
खुशियों में थोड़ी जगह 
अपने लिए क्यों नहीं बचाती हो..?

--- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9655852479

ज़रा संभलकर रहिए ! - 14.04.21

ज़रा संभलकर रहिए ! - 14.04.21
-----------------------------------------------
कोरोना को भीड़ पसंद है
भीड़ में ख़ूब फलता फूलता है कोरोना
भीड़ पाकर खुशी से भर जाता है कोरोना

उसे केवल भीड़ चाहिए
चाहे भीड़ धार्मिक हो या अधार्मिक
हिन्दू वाली हो या मुस्लिम वाली
चुनावी हो या गैर चुनावी

भीड़ और भेंड़ दोनों की तासीर समान होती है

वैसे भी भेड़तंत्र और भीड़तंत्र का नाम ही लोकतंत्र है

भीड़ों वाली और भेड़ों वाली देश से 
ज़रा संभलकर रहिए ज़नाब !

--- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
     9755852479
ज़रा संभलकर रहिए ! - 14.04.21
-----------------------------------------------
कोरोना को भीड़ पसंद है
भीड़ में ख़ूब फलता फूलता है कोरोना
भीड़ पाकर खुशी से भर जाता है कोरोना

उसे केवल भीड़ चाहिए
चाहे भीड़ धार्मिक हो या अधार्मिक
हिन्दू वाली हो या मुस्लिम वाली
चुनावी हो या गैर चुनावी

भीड़ और भेंड़ दोनों की तासीर समान होती है

वैसे भी भेड़तंत्र और भीड़तंत्र का नाम ही लोकतंत्र है

भीड़ों वाली और भेड़ों वाली देश से 
ज़रा संभलकर रहिए ज़नाब !

दुश्मन लौट आया है ! -11.04.21

दुश्मन लौट आया है !  -11.04.21
------------------------------------------
दुश्मन चार कदम पीछे क्या हटा
हम उसके हार जाने की खुशी में डूब गए
मशगूल इतने हो गए कि दुश्मन को पूरी तरह से भूल गए

हमने दुश्मन को भूलने की सबसे बड़ी भूल की
और दबे पांव दुश्मन पांव पसारता रहा

बड़ी अच्छी बात होती है 
दुश्मन को हराने की उम्मीदों में जीना
पर उतना ही खतरनाक होता है दुश्मन को कमज़ोर समझकर मुगालते में जीना

हम यह क्यों भूल गए 
कि सालभर पहले ही अदृश्य दुश्मन ने किया था हम पर सबसे बड़ा हमला

देखते ही देखते थम गई थी हमारी ज़िंदगी
हमारे रोज़गार शिक्षा व्यापार त्योहार
हमारी भावनाएं हमारा प्यार हमारा रफ़्तार
सब कुछ सिमटकर शून्य होने लगा था दुश्मन की जद में

एक बार फिर दुगनी ताक़त के साथ 
फिर से वही मनहूसियत भरे दिन लेकर लौट आया है हमारा दुश्मन
एक बार फिर गलियों और सड़कों से रौनक छीनकर
सन्नाटे को बिछा देना चाहता है धरती की गोद पर

हमें नहीं भूलना चाहिए कि
दुश्मन अदृश्य तो है
मगर है बड़ा ही ख़तरनाक  !

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

बचपन' से सीखने की बातें - 13.03.21

'बचपन' से सीखने की बातें - 13.03.21
----------------------------------------------
मुझे अच्छी तरह याद है अपनी बचपन की बातें
तब मैं कितना बेधड़क हुआ करता था
अब तो कभी भी कहीं भी अचानक धड़कनें तेज़ कर देने वाली घटनाएँ होती रहती है

मुझे धूल मिट्टी बारिश धूप और हवा से डर नहीं लगता था
तब बड़ा अच्छा लगता था इन सबसे खेलना
अब तो धूल धूल नहीं लगती
मिट्टी मिट्टी नहीं लगती
बारिश बारिश नहीं लगती
धूप और हवा 
धूप और हवा नहीं लगती
इन चीज़ों से बड़ी शीघ्रता से खोते जा रहा है क़ुदरती आकर्षण

तालाबों में तैरना ऊँचे-ऊँचे पेड़ों पर चढ़ना उतरना 
दोपहर की गरमी में खाली पैर घूमना 
जोख़िम भरे जगहों पर आना जाना
तब मेरे लिए ये सारे आसान काम थे

कभी कभी तो समझदार होना नासमझ होने से ज़्यादा खतरनाक लगता है
दरअसल समझदारी से पहले कोई भी खतरनाक चीजें ख़तरनाक नहीं होती

कोई भी ख़तरनाक काम करने के समय बिलकुल खतरनाक नहीं होता
काम ख़तरनाक करने से पहले या करने के बाद केवल विचारों में होता है

आज सुविधाएं बहुत है
पर हमारे पास सुविधाओं में इत्मीनान से जीने की सुविधा नहीं है
हमारी सुविधाओं ने ही असुविधाओं से भर दी हमारी ज़िंदगी

जिनसे हमें प्रेम होना चाहिए
मसलन धूल मिट्टी नदियाँ दोस्त-यार रिश्ते परिवार समाज
हम डरे सहमे दूर भागने लगे हैं इन सबसे
लोगों और चीजों के प्रति हम दिन ब दिन अविश्वास से भरते जा रहे हैं

वह भी क्या समय था
जीवन के मोह से बेख़बर थे और जीवन बड़ा खूबसूरत था
अब तो बचे खुचे जीवन को बचाने की चिंता में
हमने बची खुची ज़िन्दगी को भी जीना ही छोड़ दिया है

निडर हुए बिना जोख़िम उठाए बिना हम सीखते कहाँ है !

बच्चे बेधड़क बिना डरे चलाते हैं मोबाइल कम्प्यूटर बाइक और कारें
वे कभी नहीं सोचते क्या होगा और क्या नहीं होगा
वे सब कुछ सीख जाते हैं हमसे पहले और हमसे ज़्यादा
कहीं गड़बड़ न हो जाए कहीं ऐसा न हो जाए कहीं वैसा न हो जाए..
हम इधर उधर के तमाम डरावने सवालों से भरे रह जाते हैं
हम समझदारों को यह तो समझना ही चाहिए कि
कुछ सीखने के लिए बच्चा होना जरूरी होता है।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
   9755852479

वसुधैव कुटुम्बकम 08.04.21

वसुधैव कुटुम्बकम की दुहाई देने वाले ज्यादातर लोग
बड़े ही जिद्दी और परायेपन से भरे होते हैं

वे अक़्सर अपनी जाति, अपना धर्म, अपने लोग और अपने समाज की बात करते हैं
सीमित अपनों से ही घिरी होती है उनकी प्रेम की परिधि

अपनी जाति,अपने समाज और अपने धर्म की सीमा से परे लांघकर कोई करना चाहता है प्रेम
नफ़रतों से भर जाते हैं पूरी धरती को परिवार मानने वाले वही लोग 

जब-जब धरती पर सीमाओं से परे प्रेम सहन नहीं किए जाते
तब-तब धरती को काँटे की नोंक की तरह चुभती है वसुधैव कुटुम्बकम का मंत्र।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
   9755852479

बदलाव के लिए..07.04.21

बदलाव के लिए..07.04.21
---------------------------------------
जब आप किसी गलत के ख़िलाफ़ लिखने की हिम्मत जुटाते हैं
अपने आप आपके भीतर हिम्मत भरे शब्द फूटने लगते हैं
हिम्मत के साथ लिखी गई कविता  लोगों में हमेशा हिम्मत जगाती है
हिम्मत भरी कविता से तैयार होते हैं हिम्मत भरे लोग
बदलाव के लिए हमेशा ज़रूरी होता है
हिम्मत से भरे कवि
हिम्मत से भरे शब्द
हिम्मत से भरी कविता
और हिम्मत से भरे लोग...

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    975585249

इक्कीसवीं सदी का बदलाव - 02.04.21

इक्कीसवीं सदी का बदलाव -  02.04.21
----------------------------------------------------
कल सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था
मेरे बिलकुल ठीक पीछे तीन बुजुर्ग चल रहे थे
उनमें से एक को कहते सुना कि आज भी लोग उन्हें सड़सठ के उम्र का कोई नहीं मानते
यह बताते हुए बड़ी सन्तुष्टि की चमक दिखाई दे रही थी उसके चेहरे पर 

हमने यह सुन रखा है कि महिलाओं से कभी उसकी उम्र के बारे में नहीं पूछना चाहिए
और पुरुषों से कभी नहीं पूछना चाहिए उसकी तनख्वाह के बारे में
कहा जाता है कि महिलाएं अपनी उम्र छिपाती हैं और पुरुष अपनी तनख्वाह

इक्कीसवीं सदी में अब कितना कुछ बदल गया है
पुरूष अपनी उम्र छिपाते फिरते हैं और महिला अपनी तनख्वाह।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    975585247

कानून की बात - 02.04.21

कानून की बात - 02.04.21
---------------------------------------------
वे बनाएंगे कानून गेंद की तरह गोल गोल
ताकि कभी भी खेल सके अपने बनाए कानून से 
शातिर खिलाड़ी की तरह

वे बनाएंगे कानून चलनी की तरह
ताकि कभी भी बाहर निकल सके उसके महीन छेदों से
अनाज में मिले कंकड़ की तरह

वे बनाएंगे कानून मंहगे और इतने मंहगे
ताकि जब चाहे राह चलते ख़रीद सके अपने बनाए कानून को
मुँहमाँगा पैसे देकर साग भाजी की तरह

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
   9755852479

तमाम लोग - 31.03.21

तमाम लोग - 31.03.21
-------------------------------------------
कुछ लोगों की गिनती तमाम लोगों में होती है
वे तमाम लोग सुविधाविहीन होते हुए भी कुछ लोगों के लिए सुविधा जुटाने में लगे होते हैं

वे तमाम लोग हमेशा गैरज़रूरी होते हैं
यद्यपि पाँच साल में केवल एक बार उन तमाम लोगों की अनिवार्यता सिद्ध की जाती है
उनकी महत्ता आंकी जाती है सबसे ऊपर 
उन्हें घोषित किया जाता है महान लोकतंत्र का निर्माता और नियंता

इस देश के वासी होने पर बड़ा फक्र करते हैं वे तमाम लोग
सच भी है कि उन्हीं तमाम लोगों से बनता है यह देश
पर यह देश कभी उन तमाम लोगों के लिए नहीं होता

देश की खुशहाली के लिए तमाम कामों में लगे होते हैं वे तमाम लोग
ये अलग बात कि काम करते करते उनकी खुशहाली हमेशा तमाम हो जाती है

वे तमाम लोग धर्म और राजनीति की बातें बिलकुल भी नहीं जानते
मगर धर्म और राजनीति के गिरफ्त में बड़ी शिद्दत से जुते होते हैं वे तमाम लोग

अब तक मिट चुकी है उनकी अनेक पीढियां मगर बार बार मिटने के बाद भी कभी मिटते नहीं वे तमाम लोग

ये और बात है कि वे तमाम लोग इतिहास में कभी दर्ज नहीं होते 
मगर इतिहास बदलना और गढ़ना बख़ूबी जानते हैं वे तमाम लोग।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

ढिंढोरा-- 29.03.21

मुझे तकलीफ़ इस बात की नहीं है
कि तुम हर बार जनता को बरगलाने में सफल हो जाते हो
और सत्ता पर काबिज हो जाते हो

मुझे तकलीफ तो इस बात से है
कि तुम जनता से धरम जाति और क्षेत्र के नाम पर वोट लेते हो
और तुम अपने जीत के लिए अपने राष्ट्रवादी और देशभक्त होने का ढिंढोरा पीटते हो।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

कविताओं के ज़रिए... 30.03.21

कविताओं के ज़रिए... 30.03.21
---------------------------------------------
दुनियाँ में चिड़िया रहे या न रहे 
कविताओं में हमेशा सुरक्षित बची रहेंगी चिड़ियाँ
पर केवल कविता प्रेमी ही सुन सकेंगे चिड़ियों के गान 


दुनियाँ में प्रेम रहे या न रहे
कविताओं में हमेशा सुरक्षित बचा रहेगा प्रेम
पर केवल कविता प्रेमी ही समझ सकेंगे प्रेम का मर्म

दुनियाँ में उजास रहे या न रहे
कविताओं में हमेशा सुरक्षित बचा रहेगा उजास
पर केवल कविता प्रेमी ही जी सकेंगे उजास भरी जिंदगी

दुनियाँ में सच रहे या न रहे
कविताओं में हमेशा सुरक्षित बचा रहेगा सच
पर केवल कविता प्रेमी ही सच को अनावृत कर सकेंगे

दुनियाँ में क्रांति रहे या न रहे
कविताओं में हमेशा सुरक्षित बची रहेगी क्रांति
पर केवल कविता प्रेमी ही फिर से ला पाएंगे क्रांति

चिड़ियों का कलरव
मनुष्य के लिए प्रेम
जीने के लिए उजास
बोलने के लिए सच
और
विरोध के लिए क्रांति
कविताओं में सुरक्षित बची रहेगी हमेशा।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

दुखों का रंग - 29.03.21

दुखों का रंग - 29.03.21
----------------------------------
दुख जो कल था
अब उतना नहीं है

समय प्रवाह में धीरे-धीरे धुलकर 
फ़ीका पड़ जाता है दुखों का चटक रंग

हम अपने जीवन के 
महान पीड़ादायक अहसासों के बारे में
कभी साधारण घटना की तरह बात करते हैं।
-- नरेंद्र कुमार कुलमित्र
   9755852479

दुखी हूँ.....29.03.21

दुखी हूँ.....29.03.21
------------------------------------------
तुम पर हुए अत्याचार के लिए  मैं दुखी हूँ
तुम्हारे परिवार के तबाह हो जाने से भी दुखी हूँ
तुम्हारी बहन बेटियों  के साथ हुए अनाचार के  लिए भी दुखी हूँ
बिना रोज़गार के रोज़गार तलाशते तुम्हारे बेटे के लिए भी दुखी है
भूख से बिलबिलाते तुम्हारे बच्चे और तुम्हारी फटेहाली पर भी दुखी हूँ

पर तुम्हारे लिए सबसे ज़्यादा दुखी हूँ
अपने अभावों और ज़ुल्मों के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ खड़ा न होने से
और चुपचाप सहन किए जाने बिलकुल भी ज़ुबान न खोले जाने के तुम्हारी रवायत से।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

जरूरतें - 27.03.21

जरूरतें - 27.03.21
-----------------------------------------
हमें हमारी जरूरतों को पूरी करने के लिए ये भी चाहिए वो भी चाहिए
समय के साथ बहुत सी जरूरतें पूरी होती जाती है
जैसे जैसे जरूरतें पूरी होती है जरूरतें और बढ़ती जाती है

जरूरतें दूर दूर तक दिखाई देती हैं क्षितिज की तरह
जिन्हें हम देख सकते है पर वहाँ पहुँच नहीं पाते
कभी मानते नहीं पाने की चाहत में बढ़ते जाते हैं आगे
हमसे और आगे बढ़ती जाती है हमारी जरूरतें

विवाद है कि हमारी उम्र घटती है या बढ़ती है
पर जरूरतें बढ़ती ही जाती है उम्र के थम जाने तक

तमाम जरूरतों से भरी इस दुनियां में,जरूरतों की फ़िक्र में
उम्रभर अनगिनत चाहतों से भरे हुए दुनियां से ही गुज़र जाते हैं हम।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

हिटलर की याद में.. 24.03.21

हिटलर की याद में.. 24.03.21
------------------------------------------------------------
उन्हें पसंद नहीं  हमारी बातें हमारा काम
उन्हें पसंद नहीं हमारा यूं खुली हवा में सांस लेना
उन्हें पसंद नहीं  कि हम प्यार  भरी नज़रों से किसी को देखें
उन्हें पसंद नहीं  कि हम कहीं भी जाएं बेरोकटोक

वे चाहते हैं कि हम कुछ भी करें, कहीं भी जाएं सब उनकी निगाहों में हो
पर उनकी निगाहों को यह मंजूर नहीं कि हम हँसते हुए दिखें
उन्हें शक है कि हम हँसेंगे तो उनके ख़िलाफ़ हँसेंगे
हम बोलेंगे तो उनके ख़िलाफ़ बोलेंगे
हम कहीं जाएंगे तो उनके ख़िलाफ़ जाएंगे
इसीलिए वे चाहते हैं सब कुछ उनकी निगाहों के सामने हों

उन्हें पसंद नहीं  हमारा पढ़ना-लिखना और अपने विचारों को अपने विचारों के अनुसार कहना
उन्हें पसंद नहीं  हमारा नाम उपनाम और हमारा पता
वे चाहते हैं कि हमारा नाम उपनाम और पता बदल जाए उनके कहे अनुसार
उनका कहना है कि हमारा नाम उपनाम इस देश के लायक नहीं
हमारे नाम और उपनाम से ग़द्दारी की बू आती है उन्हें
उनका मानना है कि इस तरह के नाम और उपनाम में देशभक्ति हो ही नहीं सकती
उनका मानना है कि हमारा उठना बैठना 
हमारा खानपान रहन सहन इस देश के लायक बिलकुल नहीं

उनकी कोशिशें जारी है हमे तोड़ने की हमे बदलने की
उनकी कोशिशें जारी है हमे अपने रंग में रंग लेने की
उनकी कोशिशें जारी है हमारी पहचान मिटाने की
उनकी कोशिशें जारी है कि हम उनकी बातों को अपनी ज़बान से उनके लिए कहें

वे धमकाते हैं अपनी तीखी नज़रों से
वे धमकाते हैं कभी उंगलियों से कभी गालियों से
वे धमकाते हैं ख़तरनाक संकेतों कहावतों और मुहावरों से
वे धमकाते हैं कि रहना है इस दुनियाँ में तो उनके अनुसार ही रहना होगा

उनका कहना है वे इस बड़े तालाब के मगर हैं 
उनसे बैर साधना हमारे लिए कतई ठीक नहीं
हमें हर हाल में ख़ुद को ढालना होगा उनके कहे अनुसार 
वरना छोड़नी पड़ेगी यह दुनियां
यहाँ केवल वे ही बोलेंगे और हम बस सुनेंगे
वे चाहते हैं कि हम उन्हें सलाम करें और करते रहें
वे चाहते हैं हम चुपचाप झुक जाएं उनकी जिद्द के सामने 
वरना हमे वे कतई नहीं बख्शेंगे

वे चाहते हैं कि यहाँ रहना है तो हमें बदल लेना चाहिए
रस्मों रिवाज़, रहने का सलीक़ा, बोलने का ढंग और अपना चेहरा उन्हीं की तरह।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

सफाई कर्मी औरतें - 16.03.21

सफाई कर्मी औरतें - 16.03.21
-------------------------------------------
साढ़े सात से आठ बजे के बीच
तमाम मोहल्लों की गलियों से गुज़रती हुई
सुबह-सुबह वे आती हैं रोज

कड़कती ठंड में भरी गर्मी में रिमझीम बरसात में भी
सोमवार में शनिवार में रविवार में भी
तीज में त्योहार में राष्ट्रीय उत्सवों में भी
प्रसन्नता में खिन्नता में विवशता में बीमार में भी
घड़ी की सुइयों की तरह लगातार घूमते रहते हैं उनकी गाड़ी के पहिए

हम रोज़ इन्तिज़ार करते हैं उनके आने का
बड़े परेशान हो जाते हैं हम
एक दिन भी उनकी सीटी की आवाज़ सुने बिना

वे हमारे घरों से कचरों को नहीं 
हमारे तनावों को भरकर ले जाते हैं रोज़ सुबह सुबह।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
   9755852479

मुकर्रर दिन - 14.03.21

मुकर्रर दिन - 14.03.21
-----------------------------------------------/
हम कई बार उस दिन का
इन्तिज़ार करते हैं
जो है बहुत दूर जिसे अभी आना बाकी है

हम किसी काम या लक्ष्य के लिए मुकर्रर कर लेते हैं आनेवाला कोई एक दिन
जब मुकर्रर करते हैं कोई दिन
हमारे भीतर बड़ी बेक़रारी होती है उस दिन की

बहुत जल्दी गुज़रने लगते हैं पल
शीघ्रता से बदलने लगते हैं दिन और तारीखें

वक़्त के साथ-साथ हम भूलने लगते हैं मुकर्रर दिन
धीरे-धीरे कम होते-होते ख़त्म हो जाती है बेक़रारी
और हमें पता भी नहीं होता जब आता है
हमारा मुकर्रर किया हुआ वह दिन

आखिरकार ख़त्म हुआ सारा इन्तिज़ार 
ख़त्म हुई सारी बेक़रारी
गुज़र गए मुकर्रर किए गए वो दिन
काम कुछ भी हुए नहीं 
लक्ष्य का अता पता भी नहीं 

हम हर बार की तरह एक बार फ़िर
आज को भूलकर 
काम के लिए फिर मुकर्रर करने लगे एक 'नया दिन'।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

कुत्ते से प्यार - 08.03.21

कुत्ते से प्यार - 08.03.21
----------------------------------------
मैं जहाँ रहता हूँ उस मोहल्ले में घर के आसपास
अक़्सर दिख जाता है कुत्ते का एक सुखी परिवार
एक कुतिया एक कुत्ता और प्यारा-सा बच्चा एक

वह कुत्ता जिसके पैर मुड़े हुए हैं
जो बिलकुल नाटा और जिसका शरीर गठीला है
गेट के बाहर कभी बांए कभी दांए बैठा रहता है चुपचाप
उसने कभी मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ा
फिर भी उससे चिढ़ता था न जाने क्यों.!

गेट के खुले होने पर अब तक कई कई बार
बैठक में भूखा सांड घुसकर खा चुका था
रखे हुए अख़बार,नोट्स और पुस्तकों के कई पन्ने
मैं मेरी पत्नी और मेरे बच्चे बड़े परेशान थे सांड के हरकतों से

एक दिन जब मैं कॉलेज से घर आया
देखा कि वही काला नाटा कुत्ता
एक मोटे तगड़े बड़े से सांड को
भूँके जा रहा है भूँके जा रहा है

अपना सिर हिला-हिलाकर बेबस खड़ा वह सांड
रह-रहकर अंदर घुसने की कोशिश करता
पर कुत्ता उसका रास्ता रोके गेट के बीचोंबीच खड़ा रहा अडिग
बीच-बीच में मुझे देख अपना पूछ हिला-हिला करता है कूँ कूँ की आवाज़

कुत्ते के लिए सांड को रोके रहना अंदर घुसने न देना
बड़ी अहम बात रही होगी
पर मेरे लिए अहम बात थी कुत्ते की वफ़ादारी

कुत्ते के लिए मेरी सारी चिढ़ प्यार में बदल गया

मैंने इस पूरी घटना से  एक बात बड़ी शिद्दत से समझ पाया
कि जानवर हो या फिर हो कोई आदमी
उसका काम ही लोगों में प्यार जगाता है।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

बाबूजी का फोन कॉल - 06.03.21

बाबूजी का फोन कॉल  - 06.03.21
-----------------------------------------------/
लगभग रोज़ या एक दो दिन के अंतराल में
आ ही जाता है बाबूजी का फोन कॉल
वे फ़ोन पर बात की शुरूआत 
कभी 'हैलो' बोलकर नहीं करते
" हाँ छोटू क्या चल रहा है तुम्हारा।"
यही होता है उनका पहला वाक्य या पहला बोल

जब दो दिन तक लगातार बाबूजी का फोन नहीं आता
मेरा मन थोड़ी आशंका से भर जाता है
उठने लगते हैं कुछ डरावने से सवाल
बाबूजी आख़िर कॉल क्यों नहीं किए.?
कहीं उनकी तबीयत खराब तो नहीं हो गई.?

उनके दो दिन तक फोन न आने पर
मैं ख़ुद फोन लगाने के लिए सोचने लग जाता हूँ
सोचता हूँ मॉर्निंग वॉक से आने के बाद फोन लगाऊँगा
योग कर लेने के बाद फोन लगाऊँगा
अखबार पढ़ लेने के बाद फोन लगाऊँगा
नहाने के बाद,नाश्ता के बाद,कॉलेज जाने से पहले या फिर कॉलेज में ख़ाली पीरियड होने पर लगा लूँगा
कई बार बस ऐसे ही सोचते-सोचते निकल जाता है एक दो दिन
और तीसरे दिन सुबह आ ही जाती है बाबूजी की कॉल

वे हमेशा मुझसे बात करने के बाद पूछते हैं-कहाँ है अस्मि.?
मेरी छोटी बेटी अस्मि से बात करने पर बड़ी राहत मिलती है उन्हें
सबसे पहले अस्मि से बोलवाते हैं तीन बार लंबे-लंबे ॐकार का उच्चारण
फिर कहते हैं कुछ मंत्र सुनाओ अस्मि
फिर तो बेटी धड़धड़-धड़धड़  बोलने लगती है रटे हुए सारे मंत्र
गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र,गीता के पाँच छः श्लोक, सर्वे भवन्तु सुखिनः और आख़िर में तीन बार ॐ शांति शांति शांति

कई बार मैं अपने एकांत में सोचता हूँ 
हर बार फोन बाबूजी ही लगाते हैं
मेरे पास उनके लिए जितना प्यार और वक्त है
कहीं उससे ज़्यादा प्यार और वक़्त मेरे लिए बाबूजी के पास है।

पर यह भी सच है कि जब-जब देखता हूँ
मोबाईल स्क्रीन पर कॉलिंग बाबूजी
साथ ही उनकी काली घनी मूँछों वाली 
कॉलेज के ज़माने की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर
मैं सहसा धड़क जाता हूँ
मेरा पेपर पढ़ना,कविता लिखना,नाश्ता करना,क्लास लेना,मीटिंग पर होना या खाना खाना
सबकुछ जैसे ग़ैरज़रूरी हो जाता है
मेरे लिए बाबूजी से बात करना दुनियाँ की सबसे जरूरी बात हो जाती है।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
    9755852479

अच्छा होता है नासमझ होना 28.02.21

अच्छा होता है नासमझ होना 28.02.21
----------------------------------------------------
तब मैं बहुत छोटा था
इतना छोटा कि जाति-पाँति छुआछूत ऊँच-नीच के भेदभाव नहीं जानता था
घरवाले और लोगों की नज़रों में बिलकुल नासमझ था

तब मैं आदमी को केवल आदमी ही मानता था
आदमी को आदमी से अलग करना नहीं सीखा था

उन्हीं दिनों मेरे मस्तिष्क की ज़मीन पर असमानता के बीज बोए गए
लोगों ने कहा ये ऊँची जाति के हैं
हमारे पूज्यनीय हैं
प्रणाम करना इन्हें
मैंने मान लिया
लोगों ने कहा ये निम्न जाति के हैं
हमारे लिए अछूत हैं
हमेशा दूर रहना इनसे
मैंने मान लिया

बहुत दिनों तक जिसने जैसा कहा उसे वैसा मानता रहा
जब भी मैंने जिज्ञासा बस उनसे सवाल किया
निम्न जाति या उच्च जाति क्या है ?
वे पूज्यनीय क्यों और वे भला अछूत क्यों है ?
मुझे तार्किक उत्तरों से शांत कराने के बजाय
अपनी खीझ भरी फटकारों से चुप कराते रहे

आज पढा-लिखा हूँ
आदमियों के बीच के जातिगत ऊँच-नीच भेदभाव को समझने लगा हूँ
जितने ढंग हो सकते हैं समाज में विभेद के सबकुछ जानने लगा हूँ
अब यह भी समझने लगा हूँ कि
सामाजिक भेदभावों वाली समझदारी से कहीं अच्छा होता है नासमझ रह जाना।

-- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
   9755852479

सवाल और बवाल - 17.08.21

जनता के द्वारा 
जनता के लिए
चुनी हुई सरकार
जनता के सवालों से
दूर भागती है

जब तक जनता
सवाल नहीं करती
बवाल नहीं करती
सरकार बडी कामयाब होती है

जबकि लोकतंत्र के कामयाबी के लिए
जनता का सवाल और बवाल
दोनों ज़रूरी होता है।

स्मृति में वो पल -17.08.21

मैं कांपते हुए हाथों से
सहला रहा था उसके छाती को

मैं एकदम ख़ामोश था और वह भी
बस दोनों की आँखें डबडबाई हुई थी

मेरे हाथों के स्पर्श के ज़रिए
उसकी धड़कनें मेरी धड़कनों से संवाद कर रही थी

उसकी धड़कनों में था -
दुनियां से चले जाने का डर
मेरे हिस्से का प्यार
बिछड़ने का अहसास और दर्द

हम दोनों नि:शब्द रो रहे थे
मैं निरूपाय
इसी दुनिया में 
बाद में आए छोटे भाई को
पहले जाते हुए देख रहा था।