Friday 18 September 2020

हमीं नवोदय हों

1- ये नवोदय है 
----------------------------------/
यहाँ पढ़ते हैं जिलेभर के होनहार
साधारण परिवार के
असाधारण प्रतिभा वाले बच्चे
उत्तम शिक्षा और संस्कारों में
गढ़े जाते हैं
गावों से आए अबोध बच्चे।

2- नवोदय परिवार 
-------------------------------/
आपसी प्रेम व्यवहार
सद्भाव के साथ
लकड़ी लड़के
शिक्षक शिक्षिकाएं
सुरक्षित परिसर में 
परस्पर मिलजुल कर
एक परिवार-सा
रहते हैं नवोदय के लोग।


3- मैं नवोदय में
------------------------------/
चाहिए था रोज़गार
दिया था इम्तिहान
लिखित और साक्षात्कार का
नवोदय के लिए
हुआ चयनित 
कितना खुश था मैं
और मेरा परिवार
बना
टी जी टी हिन्दी
पी जी टी हिन्दी
ट्रेनिंग मिला,ट्रांसफर मिला
यहाँ-वहाँ
घूमा सारा देश
तेरह वर्षों तक 
सेवाएं दी-सेवाएं ली
धन्यवाद नवोदय
तुमने मेरी,
बेकारी के कलंक को धोया
तुमने मुझे पनाह दी..।

4- भोजनालय
----------------------------------------/
दो पीरियड पढ़ने और पढ़ाने के बाद
बच्चे शिक्षक सभी को होता है इंतिजार
घड़ी की सुई 
नौ पर जाते ही 
बज उठता है सायरन
हाउस ऑन ड्यूटी के बच्चे
मास्टर ऑन ड्यूटी के शिक्षक
रहते हैं मुस्तैद
कतारबद्ध होकर लेते है नाश्ता
बच्चों की हरकतों पर
सारे हाउस मास्टर्स की
गड़ी होती है तीख़ी निगाहें
मनपसंद नाश्ता न होने पर
हाउसमास्टर से नज़रे चुराकर
सिकोड़ते नाक-भौं 
निकल जाते हैं चुपचाप
हाउस आकर खाते हैं मिक्चर, बिस्किट, सलौनी...
नाश्ता से पहले
समवेत स्वर में भोजन-मंत्र से
गूँज उठता है सारा हॉल
"ॐ सह नाववतु
सह नौ भुनक्तुम
सह वीर्यं करवावहै
तेजस्विनावधीतमस्तु
मा विद्विषावहै
ॐ शान्ति: शान्ति: शांति:।।

5- पी.जी.टी.
---------------------------------------/
स्नातकोत्तर शिक्षक हैं ये
जैसे मंत्रालय में कैबिनेट

प्राचार्य के साथ
विद्यालय के कुशल संचालन के लिए
इनके साथ अक़्सर होती हैं बैठकें

ये होते हैं महत्वपूर्ण
विद्यालय के लिए रीढ़ की हड्डी

इनके पास भले ही हों 
और भी बहुत सारे काम
पर कक्षा लेना है अनिवार्य

फ़िजिक्स,मैथ्स और रसायन वाले
अक़्सर लगे रहते हैं
अतिरिक्त कक्षा लेने के होड़ में

इन्हें नवम्बर अंत तक सिलेबस पूर्ण कर
परीक्षा से पहले
पुनरावृति कराना है कई बार

बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए
होते हैं फोकस्ड
इनके निगरानी में बच्चे करते हैं
रात की पढ़ाई


No comments:

Post a Comment